भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑल राउंडर में से हार्दिक पांड्या पीछले वर्ष से इंजरी के बाद शानदार वापसी की है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस द्वारा उन्हें चुनना और कप्तान नियुक्त करने के दौरान काफी लोगो ने उनका मजाक बनाया था लेकिन हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को पहले ही सीजन में खिताब जीताकर सबकी बोलती बंद कर दी।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की सफलताओं में भी पांड्या का महत्वपूर्ण योगदान था किंतु मुंबई की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नही किया था। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह बताया की जब हार्दिक को पता चला की मुंबई ने उन्हें रिटेन नही किया तो उनकी क्या प्रतिक्रिया रही।
रवि शास्त्री ने बताया की ” हार्दिक बहुत ही हैरान हुए और सदमे में चले गए जब उन्हें इसके बारे में पता चला। लेकिन मुंबई के लिए यह मुश्किल था। उन्हे जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों में से चयन करना था।”
इंजरी के बाद जब एक ओर खिलाड़ी के प्रदर्शन में गिरावट आती है तो वही हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन में और सुधार हुआ। उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात के लिए सर्वाधिक 487 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 8 विकेट भी लिए। ऐसे में रवि शास्त्री ने उनकी तारीफ में आगे कहा की हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देने पर वह और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।