शनिवार के दिन इंग्लैंड के बर्मिंघम में टी20 ब्लास्ट का फाईनल मैच हैम्पशायर और लंकाशायर के बीच खेला गया। इस मैच के अंतिम गेंद पर जितना ड्रामा देखने को मिला है वह हर रोज नहीं दिखता। दरअसल इस मैच में हैम्पशायर की टीम ने लंकाशायर की टीम के सामने 152 रनों का औसत सा लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में लंकाशायर की टीम के बल्लेबाजों ने छोटे छोटे स्कोर का योगदान देते हुए लक्ष्य के करीब पहुँचने की पूरी कोशिश की। इस मैच के अंतिम ओवर में लंकाशायर को जीत के लिए 11 रनों की आवश्यकता थी। गेंदबाजी कर रहे नेथन इलिस ने पहली तीन गेंदों में केवल चार रन दिए।
चौथी गेंद पर हैम्पशायर की टीम ने ल्यूक वुड को रनआउट कर दिया जिसके बाद अंतिम गेंद तक खेल जाते जाते लंकाशायर को जीत के लिए 5 रनों की जरुरत थी। इस गेंद पर गेंदबाज ने बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया और हैम्पशायर का पूरा खेमा जीत की जश्न मनाने लग गया।
लेकिन इसके कुछ सेकंड्स के बाद अम्पायर ने नो बॉल का सिग्नल दे दिया। अम्पायर के इस सिग्नल ने तुरंत ही जीत की ख़ुशी मना रहे हैम्पशायर की टीम के चेहरे के रंग उड़ा दिए। हालांकि इस नो बॉल और फ्री हिट का फायदा लंकाशायर की टीम उठाने में नाकामयाब रही और इस मैच को एक रन से हैम्पशायर की टीम ने जीत लिया।
5 runs reqd to win off last ball
— Cricketopia (@CricketopiaCom) July 17, 2022
Batsman is bowled
Celebration ON….
But then umpire calls it a NO Ball..
Absolute crazy scenes#T20Blastpic.twitter.com/38t2XQHVyU
हैम्पशायर के विकेट-कीपर बल्लेबाज बेन मैक्डर्मट को उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 36 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से तेज 62 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक लड़ाई करने योग्य स्कोर तक ले गए।