बाबर आज़म इस वक़्त दुनिया भर के युवा खिलाड़ियों मे सबसे सक्षम और सबसे काबिल खिलाड़ी है जिन्होंने इतने कम उम्र मे कई सारे रिकॉर्ड हासिल कर लिए है। उन्हें अभी दुनिया के तमान लेजेंड बल्लेबाजो के साथ तुलना की जाती है। वो इस वक़्त टी20 और ओडीआई के बल्लेबाज़ी रैंकिंग पर नंबर 1 पर है।
वो अभी श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर है जहाँ वो आज पहला टेस्ट मैच खेल रहे है जिसमे श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए जो एक स्पिन पिच पर ठीक ठाक सा स्कोर है। जवाब देने उतरी पाकिस्तान की टीम की भी स्थिति ठीक नही रही और टीम एक एक करके विकेट खोते चली गयी मगर बाबर आज़म क्रीज़ पर बने रहे।
उन्होंने इस पारी मे एक शानदार अर्धशतक लगाया और टीम के बल्लेबाज़ी को अकेले संभाला हुआ है। उन्होंने इस मैच मे एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ये कीर्तिमान काफी बड़ा है कि उनका नाम इतिहास की किताब मे लिखा जाएगा। उन्होंने इस मैच मे अपने इंटरनेशनल कैरियर के 10,000 रन पूरे कर लिए है।
वो पूरे विश्व मे ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले 5वे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बने है वही विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए वो 10,000 रन बनाने वाले सबसे तेज़ एशियाई बल्लेबाज़ बन गए है। बाबर ने इस माइलस्टोन तक पहुँचने के लिए 228 परिया ली जहाँ विराट कोहली ने इतने रन बनाने के लिए 232 परिया ली थी।