Uncategorized

ऋषभ पंत को ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड के साथ मिले “शैम्पेन” पर रवि शास्त्री ने किया कब्ज़ा, पन्त भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी, देखिए वीडियो

कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से पटखनी दे कर इस सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। इस मैच के समाप्त होने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को दिया गया।

इस प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड के साथ ऋषभ पन्त को एक शैम्पेन की बोतल भी दी गयी थी। अवार्ड पाने के बाद ऋषभ पन्त और वहीं मैदान में मौजूद कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री एक दूसरे से गले लग कर मिले।

जिसके बाद रवि शास्त्री ने ऋषभ पन्त के हाथ से उनकी शैम्पेन की बोतल ले ली, इस दृश्य को देख कर वहां मौजूद ऋषभ पन्त और तमाम दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यह वीडियो क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पन्त ने कल नाजुक मौके पर भारतीय टीम को अपने साथी हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर संभाला और एक शानदार शतक लगा कर इंग्लैंड द्वारा दिए गए 260 रनों के लक्ष्य को 47 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

पन्त ने कल 113 गेंदों में 125 रन बनाए। यह उनका पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक था। इसके अलावा दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस मैच में एक बार फिर साबित किया कि वह क्यों विशेष माने जाते हैं। पांड्या ने कल गेंद से 4 विकेट चटकाए और उसके बाद बल्ले से 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top