इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर और टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बेन स्टोक्स ने अचानक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा कर रख दी है।
उनके इस फैसले के बाद उनके तमाम प्रसंशक हैरान हैं क्योंकि यह वही खिलाड़ी है जिसने इंग्लैंड के लिए 2019 में अपना सब कुछ न्यौछावर कर एकदिवसीय विश्व कप जीता था।
बेन स्टोक्स के सन्यास लेने के पीछे की असली वजह है उनका 100 प्रतिशत इस फॉर्मेट को नहीं दे पाना। बेन स्टोक्स ने इस विषय पर बात करते हुए कहा है कि “यह एक आसान निर्णय नहीं था लेकिन खेल के इस प्रारूप में मैं अपना शत-प्रतिशत अपने साथियों को और अपनी टीम को नहीं दे पा रहा था”।
“इंग्लैंड की जर्सी जो भी पहनता है उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होता है और मैं ऐसा एकदिवसीय क्रिकेट में नहीं कर पा रहा। टेस्ट क्रिकेट में मैं अपना सब कुछ देने को तैयार हूँ और अब एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मुझे लगता है कि टी20 में भी मैं समर्पित हो कर खेल सकूंगा”।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेन स्टोक्स ने अब तक कुल 104 एकदिवसीय मैचों के 89 पारियों में 2919 रन बनाए जिनमें 21 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 74 विकेट भी चटकाए हैं।
कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में बेन स्टोक्स आखिरी बार मैदान पर दिखेंगे। उम्मीद है कि अपने आखिरी एकदिवसीय मैच में वह एक यादगार प्रदर्शन करने में कामयाब हों सकेंगे।