पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने एक ऐसी गेंद फेंकी है जिसने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को दिवंगत दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न की याद दिला दी है।
इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब 56वां ओवर यासिर शाह डालने आये उस समय कुशाल मेंडिस 76 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। यासिर ने इस ओवर में जो पहली गेंद फेंकी उसने ठीक उसी तरह से कुशाल मेंडिस को बोल्ड किया जैसे कि कई सालों पहले दिवंगत शेन वार्न की बॉल ऑफ़ द सेंचुरी ने इंग्लैंड के माइक गैटिंग को चकमा दे कर पवेलियन भेजा था।
Beauty from Yasir Shah like Shane Warne's Ball to Gatting … pic.twitter.com/EKNgpZqZl6
— Taimoor Zaman (@taimoorze) July 18, 2022
तमाम क्रिकेट फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं और यासिर शाह को भविष्य के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक बता रहे हैं। दूसरी ओर इस चल रहे टेस्ट मैच के बारे में बात करें तो श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 222 रन बनाए थे।
जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम के शानदार शतक की बदौलत 218 रन बनाए। दूसरी पारी श्रीलंका की अभी जारी है और श्रीलंका पाकिस्तान पर 333 रनों की बढ़त ले चुकी है। दिनेश चांदीमल 86 रनों पर नाबाद हैं और संभवतः कल वह शतक लगाने में कामयाब होंगे।
श्रीलंका का एक विकेट गिरना अभी शेष है। देखना होगा कि दो दिनों के बचे हुए खेल में श्रीलंका के गेंदबाज बाजी मारते हैं या पाकिस्तान के बल्लेबाज इस मैच को श्रीलंका से छीन कर ले जाने में कामयाब होते हैं।