आईपीएल

आईपीएल टीमों के मालिकों की साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाली नई टी20 लीग में ख़रीदे सभी 6 टीम, जानिए कौन बना किस टीम का मालिक

आईपीएल

बहुत जल्द ही टाटा आईपीएल एवं इसके जैसी अन्य टी20 लीग की लिस्ट में एक और टी20 लीग का नाम जुड़ने जा रहा है। खबर यह है कि साउथ अफ्रीका के पास भी अपना खुद का टी20 लीग होने जा रहा है और इस टी20 लीग में कुल 6 टीमों के भाग लेने की बात सामने आ रही है।

बताया यह भी जा रहा है कि इन सभी 6 टीमों पर टाटा आईपीएल में अगल अलग टीमों के मालिकों ने कब्ज़ा जमाया है। जहाँ मुम्बई इंडियन्स की टीम के मालिकों ने केप टाउन की टीम पर कब्ज़ा जमाया है तो दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑनर्स अब जोहान्सबर्ग की टीम के मालिक बन चुके हैं।

ठीक उसी तरह डेल्ही कैपिटल्स के ऑनर्स की इस नई टीम का नाम प्रिटोरिया कैपिटल्स होने वाला है और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक डर्बन की टीम के जरिए इस लीग में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद और राजस्थान की टीम के मालिकों ने भी इस लीग में हिस्सा लेने का फैसला किया है।

राजस्थान रॉयल्स के ऑनर्स पार्ल से जुड़ी टीम के जरिये इस लीग में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के मालिकों ने पोर्ट एलिजाबेथ की टीम को चुना है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो जल्द ही क्रिकेट फैंस को एक और टी20 लीग का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा।

पहले से ही कई टी20 लीग फैन्स का मनोरंजन करते आ रहे हैं और इसमें टाटा आईपीएल सबसे पहले स्थान पर आता है। चाहे दर्शकों की उपलब्धता की बात हो या रेवेन्यू जेनेरेट करने की, टाटा आईपीएल सबसे आगे है और इसी के नक़्शे कदम पर अब बाकि क्रिकेट बोर्ड भी चलते हुए नजर आ रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top