श्रीसंथ एक समय भारत के काफी अहम गेंदबाज़ हुआ करते थे और उनका 2007 के फाइनल मे मिस्बाह उल हक का कैच कोई नही भूल पाएगा जिसके कारण हम पहले टी20 विश्वकप के विजेता बने थे। वो 2011 के विश्वकप मे भी भारतीय टीम का हिस्सा थे।
हालांकि आईपीएल मे मैच फिक्सिंग के कारण उन्हें बहुत चीजो का सामना करना पड़ा और उन्हें क्रिकेट खेलने से भी प्रतिबंध करदिया गया था। वो पिछले साल से क्रिकेट मे वापिस आए है और शुरू मे उनका मन भारतीय टीम मे वापसी करने का भी मन था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है।
उन्होंने अभी भारत के वर्ल्ड कप के जीत को लेकर एक बयान दिया। भारत ने अंतिम बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 मे जीती थी और उसके बाद इंडिया कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीत नही पाई है। विराट कोहली का कप्तानी कैरियर बिना आईसीसी ट्रॉफी के ही खत्म होगया लेकिन वो कई बार टूर्नामेंट को जीतने के काफी करीब गए थे।
इसी चीज को लेकर श्रीसंथ ने एक लाइव शो के बातचीत के दौरान कहा कि अगर वो कोहली के कप्तानी मे भारतीय टीम का हिस्सा होते तो वो 2-3 वर्ल्ड कप जीत जाते। उन्होंने कहा कि भारत 2015, 2019 का वर्ल्ड कप जीत पाती। उन्होंने आगे बताया कि उनके कोच ने उन्हें टेनिस बॉल से यॉर्कर डालना सिखाया था और इसी कारण वो अच्छे से यॉर्कर दाल पाते थे।