विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली वर्तमान समय में अल्लोचको के निशाने पर है। आलोचक अलग अलग तरह के बयान दे देकर विराट कोहली के खिलाफ अपने विचार रख रहे। इसके पीछे की वजह है विराट की पिछले कुछ सालों की फॉर्म।
विराट अपनी पारी की शुरुआत तो अच्छी करते है किंतु इसे लम्बी पारी में तब्दील नहीं कर पाते है। लेकिन उनके द्वारा पूर्व में ऐसा प्रदर्शन किया जा चुका है की हाल में उनका थोड़ा कमजोर प्रदर्शन उन्हे आउट ऑफ फॉर्म साबित कर रहा है। इसे लेकर कई एक्सपर्ट्स तो उन्हे टीम से बाहर करने की बात तक करने लग गए।
एक तरफ कुछ एक्सपर्ट्स उनकी आलोचना कर रहे है तो दूसरी तरफ बहुत से फैंस और खिलाड़ी विराट पर अभी भी विश्वास जाता रहे है। इसी क्रम में पाकिस्तानी खिलाडी कामरान अकमल भी विराट पर विश्वास जता रहे है और उन्होंने आलोचकों के मुंह पर भी तगड़ा जवाब दिया है।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि “जिन लोगो ने अपने करियर में सिर्फ एक या दो मुकाबले खेले है वह भी आज विराट कोहली को ज्ञान दे रहे है। मुझे उनपर हंसी आती है। हर खिलाडी के जीवन में ऐसा समय आता है। किसी खिलाडी के लिए कम समय तक तो किसी के लिए अधिक समय तक।”
उन्होंने आगे कहा कि “विराट कोहली को अपनी फॉर्म वापस पाने के लिय बस एक बड़ी पारी की जरूरत है। मुझे तो यह बात जानकर हैरानी होती है की कोहली जिनके नाम 70 शतक है को लोग टीम से बाहर करने की बात कह रहे है। उनको सिर्फ कुछ मैचों के प्रदर्शन पर आंकना सही नही होगा।”
