क्रिकेट एक काफी पॉपुलर खेल है और काफी तेजी से इसका विस्तार हो रहा है और काफी देशो मे इसे अब पसंद किया जा रहा है। भारत और एशिया मे तो क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा लागब है और खास करके इंडिया मे इसे धर्म के तौर पर माना जाता है।
इस खेल की शुरुवात टेस्ट क्रिकेट से हुई थी जोकि 5 लंबे दिन तक चलता था। जब लोग उस से बोर होने लगे तो एकदिवसीय क्रिकेट को लाया गया जो शुरुवात मे 60 ओवर का होता था लेकिन समय के साथ ये 50 ओवर का कर दिया गया है। इसके बाद टी20 क्रिकेट को लाया गया जोकि सभी फैंस के पसंदीदा बन गया।
हालांकि समय के साथ वापस टेस्ट क्रिकेट ने अपनी लोकरप्रियता हासिल कर ली है लेकिन धीरे धीरे ओडीआई का लोकप्रियता कम होते जा रहा है और इसी चीज को लेकर वसीम अकरम ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओडीआई को हटा देना चाहिए। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड मे हमेशा सीट भरी होती है लेकिन बाकी देश मे ऐसा नही होता है।
वो ऐसे ही इसे ओडीआई चला रहे है। इस फॉरमेट मे पहले 10 ओवर अच्छे होते है लेकिन इसके बाद कोई रोमांच खत्म हो जाता है। बल्लेबाज आराम से हर बॉल ओर रन बनाने को देखते है और गेम शांति से चल रहा होता है। इसी कारण उन्होंने कहा कि स्टोक्स ने रिटायरमेंट ले ली है और उनका निर्णय काफी सही था।
