लेजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आयोजन इसी साल सितंबर के महीने में ओमान में किया जाने वाला है। दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन इस लीग में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। हम आज उन खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो कि भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में हमें मैदान पर दिख सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज : पार्थिव पटेल और वीरेंद्र सहवाग
कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले यह दोनों दिग्गज एक बार फिर एक साथ भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखेंगे। वीरेंद्र सहवाग इस लीग का हिस्सा पहले से हैं लेकिन पार्थिव पटेल के लिए यह एक नया अनुभव होगा।
मध्य क्रम : एस बद्रीनाथ और नमन ओझा (विकेट-कीपर)
नमन ओझा के लिए इस लीग का पहला सीजन काफी शानदार रहा था और देखना होगा कि इस सीजन वह फिर अपने प्रदर्शन को दोहरा पाते हैं या नहीं। दूसरी ओर एस बद्रीनाथ भी एक काबिल क्रिकेटर हैं और उनके होने से भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी।
ऑलराउंडर : युसूफ पठान, इरफ़ान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी
भारतीय टीम के ऑलराउंडर इस लीग में काफी फर्क डाल सकते हैं क्योंकि इनमें कभी भी मैच पलटने की क्षमता होती है। इरफ़ान और युसूफ पठान की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है जबकि स्टुअर्ट बिन्नी भी इन दोनों के साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे।
गेंदबाज : अशोक डिंडा, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत और प्रवीण तांबे
हरभजन सिंह और प्रवीण तांबे अपनी फिरकी गेंदों से जहां बल्लेबाजों को चकमा देते हुए दिखेंगे तो दूसरी ओर एस श्रीसंत और अशोक डिंडा अपनी गति से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। इन दोनों के लिए इस लीग का अनुभव नया होगा पर इनमें अच्छे प्रदर्शन कर अपने टीम को बढ़त दिलाने की ललक भी मौजूद है।