भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक और दिल की धड़कने रोक देने वाले मुकाबले में भारत ने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर एक शानदार जीत दर्ज की। भारत ने यह पहला मुकाबला बड़े ही रोमांचक रूप से सिर्फ 3 रनों से जीता। इस मुकाबले में जीत के लिए भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान था।
लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान जिसे भुलाया नही जा सकता था वह था विकेटकीपर संजू सैमसन का जिन्होंने भले ही अपने बल्ले से रन नहीं बनाए हो लेकिन अंतिम ओवर की एक दबाव वाली स्थिति में बेहतरीन विकेटकीपिंग का नजारा देते हुए मैच बचा लिया। इस सेव के बिना भारत यह मुकाबला हार चुकी होती।
दरअसल अंतिम ओवर में जीत के लिए वेस्टइंडीज को सिर्फ 15 रनों की जरूरत थी। वेस्टइंडीज ने पहली 4 गेंदों पर 7 रन बना लिए और अब 2 गेंदों पर 8 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर सेट बल्लेबाज रोमारियो स्टेफर्ड थे। गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद सिराज ने दबाव में एक वाइड गेंद फेंक डाली और यह गेंद तेज गति से चौके के लिए जा सकती थी लेकिन संजू सैमसन ने हवा में बेहतरीन डाइव लगाते हुए 4 रन बचा लिए।
@IamSanjuSamson मेन ऑफ दा मैच….💞
— मोहित शुक्ला گاندھیائی (@shuklaa1986) July 22, 2022
सालो बाद दूरदर्शन पर भारत के दर्शन हुए… @ddsportschannel LOVE YOU…🇮🇳💕#DDSports pic.twitter.com/dMdj76hw9L
इसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ फैंस ने सैमसन की इस बेहतरीन विकेटकीपिंग की तारीफ की। वही कप्तान शिखर धवन को अपनी महत्वपूर्ण 97 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। शिखर के अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजी में सिराज, ठाकुर और चहल ने 2–2 विकेट झटके। तो वही वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए।
Celebration of Mohammad Siraj and Sanju Samson when India won the match in the last ball. Sanju hugged Siraj. pic.twitter.com/09m1HEoR3F
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 22, 2022
Sanju Samson’s stop was the difference in the end. 100% boundary. And that would’ve been Game Windies.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 22, 2022