भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सभी क्रिकेट फैंस को उस वक़्त हैरान कर दिया जब उन्होंने 47वें ओवर की पहली गेंद फेंकी और उस गेंद की गति टीवी स्क्रीन पर 142 किलोमीटर प्रति घंटे की दिखलाई जा रही थी।
जाहिर है कि यह स्पीड गन का ही कारनामा है। इससे पहले भी कई दफा स्पीड गन/रडार गन इस तरह की तकनीकी गलतियां करती रही है। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने इस मैच में विपक्षी टीम के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
युजवेंद्र चहल पिछले कई मैचों से निरंतर रूप से विकेट्स ले रहे हैं और उनका एक गेंदबाज के रूप में इस तरह के फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। इस मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 308 रनों का लक्ष्य दिया था।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए अपनी टीम का स्कोर 305 रन तक ले गए और मात्र 3 रन से इस रोमांचक मुकाबले को गवा बैठे। इस मैच की आखिरी गेंद तक यह मुकाबला गया था।
अगर आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज की टीम को 5 रन बनाने थे जीत के लिए। लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड मोहम्मद सिराज की उस गेंद पर बस एक ही रन ले पाने में कामयाब रहे। भारतीय कप्तान शिखर धवन को उनकी 97 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।
