भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक रोचक खबर सामने आ रही है। इस साल सिंतबर के महीने मे नामीबिया मे 4 टीमों के बीच एक ग्लोबल टी20 सीरीज आयोजित होने जा रहा है, जिसमे नामीबिया की टीम के साथ तीन अलग-अलग देशों की टीमें भी हिस्सा लेती नजर आएंगी।
नामीबिया यह आयोजन अपने टी20 विश्व कप की तैयारी को और मजबूत करने के लिए कर रहा है। भारत की ओर से बंगाल क्रिकेट टीम भी इस सीरीज का हिस्सा रहेगी और इससे भी मजेदार खबर यह है कि इस सीरीज में उनका सामना पाकिस्तान सुपर लीग के लाहौर कलंदर्स से भी होना है।
चौथी टीम की अभी घोषणा नही हुई है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि वह टीम साउथ अफ्रीका की कोई घरेलू क्रिकेट की टीम हो सकती है। इस सीरीज का होना अब लगभग तय है और बहुत जल्द ही इसकी आधिकारिक तिथि भी सामने आ जाएगी।
बंगाल क्रिकेट ने भी इस सीरीज मे अपनी भागीदारी को कन्फर्म किया है और उन्होंने 16 खिलाड़ियों की एक स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है। आकाशदीप, शाहबाज़ अहमद, ईशान पोरेल इत्यादि जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस श्रृंखला का हिस्सा होंगे।
इस सीरीज के लिए बंगाल क्रिकेट युवा खिलाड़ियों को भेज रही है ताकि वो विदेश मे जाकर उचित अनुभव प्राप्त कर सकें। इसके अलावा बंगाल क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी ने कहा है कि बंगाल के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप खेलने जा रही टीम के साथ मैच खेल कर काफी ज्यादा अनुभव मिलेगा।
उन्होंने बताया कि सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्हें 6-7 मुकाबले खेलने को मिल जाएंगे जो कि उनको आगे की तैयारी करने में काफी मदद करेंगे। उनके हिसाब से ग्लोबल टी20 में तीन मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर बंगाल के युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के दौरान उनके काम आएगा।
