पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के मैदान में अपनी वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद उनके तमाम फैन्स में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ समय से महिलाओं के आईपीएल को आयोजित करवाने की मांग लगतार उठ रही है।
कई क्रिकेट फैंस यह चाहते हैं कि जिस तरह पुरुष खिलाड़ियों के आईपीएल के माध्यम से उनका बेहतरीन मनोरंजन किया जाता है ठीक उसी तरह से महिला क्रिकेटरों का भी एक अपना अलग आईपीएल हो जिसमें विश्व भर की काबिल महिला क्रिकेटर्स भाग ले सकें।
इसी विषय पर बात करते हुए दिग्ग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने यह कहा है कि अगर आने वाले समय में महिलाओं के आईपीएल की शुरुआत होती है तो वह अवश्य ही उसमें भाग लेती हुई दिखेंगी और बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश भी करेंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुकी हैं लेकिन फिर भी वह आईपीएल के लिए और अपने फैंस के लिए दोबारा क्रिकेट खेलने को तैयार हैं।
देखना होगा कि बीसीसीआई इस बारे में भविष्य में क्या निर्णय लेती है। वैसे बीसीसीआई इस बारे में सोच रही है यह खबर कई बार उड़ी है लेकिन अब तक इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान किसी बीसीसीआई अधिकारी द्वारा नहीं दिया गया है।
परंतु यह बात भी सत्य है कि बीसीसीआई पैसे कमाने का और फैन्स के मनोरंजन का कोई मौका कभी नहीं छोड़ती है और इसी वजह से यह दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी है।
