फ़्रांस क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज गुस्ताव मैकियोन ने बेहद ही कम उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक जड़कर अपना नाम टी20 क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों के ऊपर लिखवा डाला है। इस युवा खिलाड़ी ने मात्र 18 वर्ष और 280 दिन की आयु में यह कारनामा किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय फ़िनलैंड में 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के क्षेत्रीय क्वालीफायर (यूरोप) के मैच खेले जा रहे हैं और इसी के एक मैच में जिसमें फ़्रांस की टीम का मुकाबला स्विट्जरलैंड की टीम से था, यह रिकॉर्ड बना है।
गुस्ताव मैकियोन ने केवल 61 गेंदें खेली और उसमें उन्होंने 109 तेज रन बनाए। आज से पहले विश्व के किसी भी बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट में इतनी कम उम्र में शतक नहीं लगाया था। इस खिलाड़ी ने अपनी इस पारी से दुनिया भर के गेंदबाजों को चेतावनी दे दी है।
देखना होगा कि आगे चलकर यह क्या कारनामा कर पाते हैं क्रिकेट के क्षेत्र में। आज के समय में दुनिया भर में टी20 लीग की भरमार हो चुकी है तो जाहिर है कोई ना कोई टीम इस बल्लेबाज पर अब बोली जरूर लगाएगी किसी ना किसी टी20 लीग में।
इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह जजई के नाम था जिन्होंने 20 साल और 337 दिनों की आयु में टी20 क्रिकेट में शतक जमाया था। लेकिन गुस्ताव मैकियोन ने इस क्रिकेटर के कीर्तिमान को तोड़ डाला है।
