टी 20 विश्वकप की शुरुआत में अब कुछ ही महीने शेष रह गए है और इससे पहले सभी टीमें इस विश्वकप के लिए भरपूर प्रयास किए जा रही है। भारतीय टीम पिछले वर्ष के खराब प्रदर्शन में सुधार करते हुए इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर 8 सालो से पड़े अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
इसी क्रम में बीसीसीआई भी इस विश्वकप से पहले खिलाड़ियों के लिए सुविधा और आसानी कर रही है। इसी क्रम में बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में एक बड़ा परिवर्तन किया है। बीसीसीआई ने 2011 विश्वकप में भारत के मानसिक कोच रहे पैडी अप्टन की टीम में वापसी की जा रही है।
बीसीसीआई ने यह बताया की उन्हें कुछ समय के लिए ही टीम का हिस्सा बनाया गया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आज होने वाले तीसरे ओडीआई मुकाबले से टीम में शामिल हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्वकप तक भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहेंगे। वह 2011 में भारतीय टीम के कोच गैरी किर्स्टन के साथ थे और अब राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग में अपनी भूमिका निभाएंगे।
पैडी अप्टन आईपीएल में भी अपनी भूमिका में नजर आ चूके है। ऐसे में जो खिलाड़ी जो मानसिक तनाव से गुजर रहे है और दबाव में या फिर अपनी फॉर्म के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है उनको मानसिक रूप से मजबूत करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। विराट कोहली के लिए भी पैडी अप्टन महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।