फिन एलेन, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के 23 वर्षीय युवा ओपनर बल्लेबाज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी 20 मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपना पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ दिया हैं। फिन एलेन को आरसीबी की टीम आईपीएल मेगा ऑक्शन में 80 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
अब उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 58 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के जड़ 101 रन बना डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का था। वह टी 20 में न्यूज़ीलैंड के लिए शतक लगाने वाले सिर्फ 5 वे खिलाड़ी है। साथ ही वह न्यूज़ीलैंड के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाड़ी शतक जड़ा हो।
उनकी इस पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड के सामने 225 रनों का विशालकाय लक्ष्य खड़ा कर दिया। फिन एलेन आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ बहुत से ओपनिंग विकल्प होने के कारण उन्हें अवसर नहीं मिल पाया और वह पूरा सीजन बेंच पर रहे।
ऐसे में आरसीबी के फैंस ने ट्विटर पर फिन एलेन की इस पारी के बाद बहुत से प्रतिक्रिया दी। एक और जहा उन्होंने फिन एलेन की इस शानदार पारी के लिए उनकी तारीफ की तो वही दूसरी ओर आरसीबी के मैनेजमेंट को फिन एलेन को एक भी मौका न देने के लिए सोशल मीडिया पर आड़े हाथ लिया।
Finn Allen is a beast. RCB are just wasting his talent.
— Priyanshu (@Priye0511) July 27, 2022
Finn Allen 🔥🔥🔥🔥 RCB product…. first ever T20I 💯 for the upcoming king of IPL
— JSK (@imjsk27) July 27, 2022
Finn Allen has a maiden T20I hundred 💥
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) July 27, 2022
The guy has a T20 career strike-rate of 175+ after 60+ matches. In 2022 alone, his SR is 185+
RCB wasting him on the bench 😭 Unleash somehow or release 😭#SCOvNZ
