भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज वनडे सीरीज के तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। वही आज भारत वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इस मैच में बारिश द्वारा बार बार बाधा डाली जा रही जिससे यह मुकाबला 35 ओवर का हो गया और भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 247 रनों का लक्ष्य रखा।
लेकिन इस बारिश के कारण भारतीय ओपनर शुभमन गिल अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय शतक से सिर्फ 2 रन से चूक गए। दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान बारिश आ जाने से मैच बाधित हो गया। इसके बाद मैच को 40 ओवर का किया गया। जब शुभमन गिल 98 रनों पर नाबाद थे तो पुनः बारिश आ गई।
इसके बाद बारिश काफी देर तक नहीं रुकी और उसके बाद भारतीय पारी को समाप्त करते हुए मैच को 35 ओवर का कर दिया। इस कारण शुभमन गिल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 98 गेंदों पर 98 रन बना कर ही उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। गिल ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़ें।
भारत ने पहले 36 ओवर में कुल 225 रन बनाए और डीएलएस नियमों के अनुसार वेस्टइंडीज को 257 रनों का लक्ष्य मिला। गिल के इस वेल डिजर्वेड शतक से चूक जाने से फैंस भी काफी आहत हुए और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गिल को सपोर्ट किया। गिल के अलावा कप्तान धवन ने भी अर्धशतक जड़ा। वही श्रेयस अय्यर ने भी 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
Gill remains stranded on 98* (98) as India’s innings is over at 36 overs. 💔 https://t.co/dT7XOYVxEK
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) July 27, 2022
Hard luck bro, missed out a hundred due to rain. shubman gill 🥺💔 pic.twitter.com/lGbMF2JhXm
— Akshat (@AkshatOM10) July 27, 2022
Now Shubman Gill will regret statpadding 🙂#WIvIND
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) July 27, 2022
Another interruption with Shubman at 98.. pic.twitter.com/sH0MS8mS4z
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) July 27, 2022
