भारत ने वेस्ट इंडीज को बारिश से बाधित हुए तीसरे मुकाबले में डीएलएस नियमों से 119 रनों से हारा कर तीसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की। साथ ही तीन मैचों की इस सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया। लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से फैंस नाराज़ रहे और इसका कारण यह है की तीसरे वनडे मुकाबले में भी अर्शदीप सिंह को टीम में मौका नहीं मिल पाना।
भारतीय टीम में एक लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह का ओडीआई मुकाबलों में प्रदर्शन देखने को फैंस उत्सुक थे और वह अंदाजा लगा रहे थे की तीसरे वनडे में अर्शदीप सिंह को मौका जरूर मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। ऐसे में ओडीआई स्क्वॉड में शामिल करने के बावजूद भी मौका नहीं मिलने पर फैंस नाराज़ हुए।
अर्शदीप सिंह ने पिछले कुछ समय में टी 20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और ओडीआई में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की भविष्य में होने वाले मुकाबलों में अर्शदीप सिंह को टी 20 और ओडीआई में भविष्य में कितने अवसर मिल पाएंगे।
वही बात करे मैच की तो भारतीय खिलाड़ियों ने बारिश से बाधित इस मुकाबले में 36 ओवर में 225 रन बनाए। भारत के लिए शुभमन गिल ने 98 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। वही गेंद से इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। जिसके बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को 137 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
I was expecting Arshdeep to play today…sadly not @BCCI
— Samip Rajguru (@samiprajguru) July 27, 2022
What Arshdeep did wrong to get treated like this? @BCCI
— Mayuresh Chavan (@Mayuresh45_18) July 27, 2022
psychologically destroying talented players. Prasidh getting chances only because he is from Karnataka. #WIvIND @JayShah @SGanguly99 #TeamIndia #IndvsWI