कुछ ही महीनों में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाने वाला है और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इस त्यौहार जैसे टूर्नामेंट के आगाज का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर जितनी भी टीमें इस विश्व कप में भाग लेने वाली हैं उन्होंने इसके लिए कमर कसना भी शुरू कर दिया है।
हर एक खिलाड़ी का यह सपना अवश्य होता है कि वह विश्व कप जैसे बड़े मौके पर अपनी टीम के प्लईंग 11 में शामिल हो सके और इस बड़े मंच पर अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सके लेकिन सभी की किस्मत उतनी अच्छी नहीं होती।
आज हम कुछ ऐसे ही बदकिस्मत खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं जिनका टी20 विश्व कप में खेलना लगभग तय था लेकिन चोटिल होने की वजह से अब ऐसा होना नामुमकिन लग रहा है।
- वरुण चक्रवर्ती
इस खिलाड़ी के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के खेमे में शामिल होने की काफी उम्मीदें थी लेकिन चोट की वजह से उनका लय भी बिगड़ा और अब वह दूर दूर तक विश्व कप में भारतीय खेमे में शामिल होते नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय फैन्स को इस बात की उम्मीद थी कि यह गेंदबाज अपनी फिरकी गेंदबाजी से इस बार टीम के काम आएगा लेकिन अब वरुण चक्रवर्ती को अगले विश्व कप तक इंतजार करना होगा। - टी नटराजन
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने लगातार आईपीएल और अन्य मैचों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खुद को एक शानदार गेंदबाज साबित किया था और इस टी20 विश्व कप में उनका भारतीय टीम में शामिल होना लगभग तय था और फैन्स को उम्मीद थी कि वह अपने बेहतरीन यॉर्कर से डेथ ओवर में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर डालेंगे पर कंधे की चोट की वजह से इस गेंदबाज का अब विश्व कप में खेल पाना असंभव हो गया है। - दीपक चाहर
पॉवरप्ले के दौरान ही अपनी खतरनाक स्विंग के दम पर ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर देने वाला यह तेज गेंदबाज विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने का तगड़ा दावेदार था लेकिन चोट की वजह से अब वह इस टूर्नामेंट से गायब रहेंगे। जाहिर है कि चोटिल होने की वजह से ही वह इस बार के टाटा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी नहीं खेल सके थे और अब वह भारतीय टीम से भी इसी वजह से गायब हैं।
