भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्तमान में कॉमन वेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही है जहां वह आज इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहीं है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया है।
भारत ने मैच की शुरआत अच्छी की लेकिन इसकों बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 24 तो वही शफ़ाली वर्मा ने 48 रनों की पारी खेली। तो वही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा । इनके अलावा कोई खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना पाया तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा।
इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर ने इस मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की विकेट कीपर एलिसा हैली के नाम अब टी 20 क्रिकेट में कुल 100 बार विकेट अपने नाम करने अर्थात कुल 100 बार खिलाड़ियों को विकेट के पीछे से स्टंप और कैच आउट करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
यह महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ियों में से सर्वाधिक है। वही पुरुष वर्ष में सर्वाधिक बार महेंद्र सिंह धोनी ने यह कार्य किया है जिन्होंने अपने करियर में 91 बार खिलाड़ियों को विकेट से पीछे आउट किया है। वही अब इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से करनी चाहेगी।