अगले साल जनवरी के महीने में साऊथ अफ्रीका में जिस टी20 लीग की शरुआत होने जा रही है उसमें कुल 6 टीम भाग लेंगी। इन 6 टीमों में से जो केपटाउन की टीम है इस पर मुम्बई इंडियन्स का ही मालिकाना हक है और अब खबर यह आ रही है कि इस बार केपटाउन की टीम में मुम्बई इंडियन्स के कुछ पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की लीग में सिर्फ वही भारतीय खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आज हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।
- आर.पी सिंह
रूद्र प्रताप सिंह, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कि इस टी20 लीग के जरिये क्रिकेट में वापसी करते हुए देखे जा सकते हैं। 36 वर्षीय बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सन 2018 में ही क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया था और फिर कमेंट्री को अपना साथी बना लिया। इन्होंने 2012 के आईपीएल में मुम्बई इंडियन्स की ओर से भाग लिया था। - पार्थिव पटेल
2015 से 2017 तक मुम्बई इंडियन्स का हिस्सा रहे विकेट-कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी इस लीग के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वैसे तो इनकी उम्र 37 की हो गयी है लेकिन अभी भी इनमें गेंदबाजों को रिमांड पर लेने का जज्बा है। - उन्मुक्त चन्द
अपने नेतृत्व में भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप जिता चुके इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी के साउथ अफ्रीकन टी20 लीग में केपटाउन की ओर से खेलने की सम्भावना काफी ज्यादा है। 2021 में इन्होंने सन्यास की घोषणा कर दी थी और अब अमेरिका में क्रिकेट खेलते है। यह बात जग जाहिर है कि इस खिलाड़ी के अंदर कमाल की काबिलियत है बल्लेबाज़ी करने की जिसका उदाहरण हमें इस टी20 लीग में देखने को मिल सकता है। - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह भी आईपीएल में मुम्बई इंडियन्स का हिस्सा रह चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब बिल्कुल भी सक्रिय ना रहने के बाद भी उनमें काफी सारा क्रिकेट शेष है इस बात से सभी भलि भांति अवगत हैं। संभवतः इस टी20 लीग में वह एक बार फिर से अपनी फिरकी गेंदों से बल्लेबाजों के नाक में दम करते हुए दिख सकते हैं।