ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेरेनस लाबुषाणया को सोशल मीडिया पर फैन्स के गुस्से का शिकार तब बनना पड़ गया जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट का कुछ ऐसा रिप्लाई दिया जो कि उन्हें नहीं देना चाहिए था।
दरअसल 24 साल के बाद कॉमन वेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी होने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम के विरुद्ध मैच खेलने जा रही है। इसलिए सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम को इस मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी थी।
जिसके जवाब में मेरेनस लाबुषाणया ने सचिन तेंदुलकर को सिर्फ “सचिन” कह कर संबोधित किया। जाहिर है कि सचिन तेंदुलकर उम्र और लोकप्रियता के मामले में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से कहीं ज्यादा सीनियर हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने उन्हें सिर्फ सचिन कह कर संबोधित किया जिसकी वजह से वह फैन्स के निशाने पर आ गए।
Agreed Sachin. Aus v India is going to be an amazing opener too 👏🏼
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) July 29, 2022
एक फैन ने तो यह तक कहा कि तुम अपने डायपर में थे जब सचिन सर ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसके अलावा कई फैन्स ने उन्हें यह भी याद दिलाया कि सचिन कितने महान क्रिकेटर रह चुके हैं और इस तरह से उन्हें संबोधित करना एक वर्तमान क्रिकेटर को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता।
आपको बता दें कि 2020 में सचिन तेंदुलकर ने मेरेनस लाबुषाणया के फुट वर्क की तारीफ भी की थी और कहा था कि यह बल्लेबाज मुझे मेरी याद दिलाता है। आज के इन क्रिकेटर्स को यह सीखने की जरुरत है कि एक सीनियर दिग्गज खिलाड़ी किस सम्मान का हकदार होता है।