भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमो मे से एक है और अब धीरे धीरे उन्होंने अब पूरी दुनिया पर अपना वर्चस्व बना लिया है जहाँ अब विदेशो मे जाकर भी घरेलू टीमो को भी भारतीय टीम मात देती है।
भारतीय क्रिकेट के इस विकाश के पीछे काफी चीजो के हाथ है और इसके कारण अब सब चीजो मे भारतीय टीम और बीसीसीआई को बहुत फायदा हो रहा है। बीसीसीआई भी इन्ही चीजो को अच्छे चीजोमे इन्वेस्ट कर रही है और भारत और बाहर भी क्रिकेट को बढ़ावा दे रही है।
इसी कारण टीम इंडिया के पास काफी ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ी है। टीम मे इस वक़्त खेलने के लिए काफी ज्यादा खिलाड़ी है और टीम एक वक़्त पर दो जगह मैच खेल सकती है। ये काम भारतीय टीम ने हाल फिलहाल मे कई बार किया भी है जैसे अभी एक टीम इंग्लैंड मे खेलने गयी थी वही दूसरी टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच खेल रही थी।
इतने टैलेंट के कारण टीम के पास काफी खिलाड़ी है और कभी कभी कोई कोई खिलाड़ी चोटिल होते रहते है। टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है। इसी कारण हाल फिलहाल मे 6-7 लोगो ने टीम की कप्तानी की है और यह भी सवाल उठ रहा है कि इतने कप्तान बनाना क्या जरूरी है।
इसी चीज को लेकर अभी राशिद लतीफ ने एक बड़ी बात कही है जिसको सुन कर सभी लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि के एल राहुल अभी अनफिट है, रोहित शर्मा कुछ समय पहले अनफिट थे और विराट कोहली अभी अच्छे दौर से गुज़र नही रहे है। उन्हें इस चीज के बारे मे जरूर सोचना चाहिए और वो काफी ज्यादा कप्तान भी बदल रहे है। उन्हें सौरव गांगुली, विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान चाहिए।