कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच भिड़न्त हुई। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को मात्र 99 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भारतीय टीम ने 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने मात्र 42 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से तेज 63 रन बनाए और अंत में एक चौका जड़ कर अपनी टीम को जीत दिलवाई। भारतीय टीम से मिली ऐसी हार के बाद पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि चूंकि भारतीय खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा काफी सारे लीग मैच में लगातार अंतराल पर खेलते रहते हैं इसलिए उनका आत्मविश्वास हम से कई ज्यादा है। जबकि हमारे देश के खिलाड़ियों के साथ यह बात नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट लीग जैसी टूर्नामेंट आयोजित करवा कर यहाँ की महिला क्रिकेटरों को भी मौका दे तो इससे हमें फायदा होगा और हम अपनी कमजोरियों को दूर कर पाने में कामयाब हो सकेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा भी इस बारे में अपने विचार रख चुके हैं और उनकी भी इक्षा है कि पीएसएल की तरह ही एक टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए जिसमें महिला क्रिकेटर्स भाग ले सकें।