युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट आज कुछ ही देर पहले हैक कर लिया गया। केवल इतना ही नहीं बल्कि हैकर ने उनकी सभी चैट को भी लीक कर दिया है जिससे सभी को यह पता चल गया है कि उनकी किससे, कितनी और क्या बातें होती हैं।
यह हैकर कोई और नहीं बल्कि आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स है जिन्होंने यह कारनामा किया है। इस कार्य को बदले के रूप में अंजाम दिया गया क्योंकि एक दफा कुछ महीनों पहले युजवेंद्र चहल ने इस टीम का अकाउंट हैक किया था।
आपको याद दिला दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल में इसी टीम का हिस्सा हैं। इस अकाउंट को हैक करने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चहल के डीएम का स्क्रीन शॉट भी अपलोड किया और कैप्शन में लिखा “हिसाब बराबर”।
फैन्स इसे देखने के बाद काफी मजे में हैं और युजवेंद्र चहल की चुटकी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस चैट में साफ़ देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी किसी बात पर चहल को “बहुत बढ़िया चहल” कह रहे हैं तो दूसरी ओर रोहित शर्मा चहल को अपना अकाउंट डिलीट करने की सलाह दे रहे हैं।
hacked @yuzi_chahal’s Instagram. Hisaab barabar 🤭😂 pic.twitter.com/dBc5Qhc6bb
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 2, 2022
जबकि जोस बटलर युजवेंद्र चहल को ओरेन्ज कैप वापस भेजने को कह रहे हैं। इस मजेदार स्क्रीनशॉट के वायरल होने में जरा सी भी देर नहीं लगी क्योंकि यह थी ही उतनी कमाल की। देखना होगा कि अब युजवेंद्र चहल किस प्रकार से राजस्थान रॉयल्स को इस गुस्ताख़ी की सजा देते हैं।
