भारत अभी वेस्टइंडीज के दौरे मे कमाल का प्रदर्शन कर रही है और ओडीआई सीरीज मे जीत हासिल करने के बाद उन्होंने टी20 सीरीज मे भी 2-1 से बढ़त बना लिया है। उन्होंने एक टीम की तरह प्रदर्शन किया है और कमाल की वापसी भी की है।
दिनेश कार्तिक ने भी भारत को इस सीरीज मे काफी मदद करी है और उनके फिनिशिंग की सब दाँत दे रहे है। उन्होंने आईपीएल 2022 मे वापसी की थी और इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने मुड़ कर वापिस नही देखा है। इसी कारण उन्हें भारतीय टीम मे जगह भी मिली है।
इस मील हुए मौके का वो पूरे तरीक़े से इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने कई अच्छी अच्छी पारिया खेली है और टीम को अंत मे रन जोड़ने मे काफी मदद किया है। सभी का ऐसा मानना है कि वो एक फिनिशर का रोल अदा कर रहे है और उनको वर्ल्ड कप के स्क्वाड मे जरूर ही चुनना चाहिए।
हालांकि इसी चीज को लेकर कृष्णमाचारी श्रीकांत का अलग ही मानना है। उन्होंने कहा कि फिनिशर वो होता है जो आपको 8वे -9वे ओवर से मैच बनाकर अंत में ले जाकर खत्म करे। उन्होंने बोला कि हमलोगों की फिनिशर की परिभाषा ही गलत है। उन्होंने अंत मे बोला कि जो दिनेश कार्तिक कर रहे है वो है अंतिम टच देना हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत फिनिशर है।
