भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लगातार चोट की वजह से बाहर रहने के बाद उनके फॉर्म और उनकी उपलब्धता के बारे में तरह तरह के सवाल फैन्स के द्वारा उठाये गए।
फैन्स काफी लंबे समय से केएल राहुल के स्वस्थ और फिट होने की कामना करते हुए उम्मीद करते हैं कि वह शायद अगले सीरीज में भारतीय टीम में आकर फिर से अपनी सेवा देंगे लेकिन उन्हें हर बार निराश ही होना पड़ता है।
उनके बारे में उड़ रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए अब बीसीसीआई के अंदर के एक महाशय ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि केएल राहुल अब भी उतने ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं टीम के लिए जितने पहले थे। उन्हें किसी को भी कुछ साबित करने की जरुरत नहीं है।
वह जब टीम में आएँगे तो ओपनिंग ही करेंगे और रही बात ऋषभ पन्त और सूर्यकुमार यादव की तो यह दोनों बल्लेबाज टीम में रह कर मध्यक्रम को संभालने का काम करते हुए नजर आएंगे।
जाहिर है कि इस खबर के बाद केएल राहुल एवं कई अन्य क्रिकेट फैंस को थोड़ी सी राहत जरूर मिलेगी क्योंकि सभी इस बात से वाकिफ है कि केएल राहुल में किस स्तर की काबिलियत है।
इसके अलावा यह भी कि वह सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए वह किसी भी विपक्षी टीम को अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से परेशान कर देने का हौसला भी रखते हैं।
फैन्स की बस यही तमन्ना है कि किसी भी तरह केएल राहुल बस जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें और पहले की ही तरह एक बार फिर से रोहित शर्मा के साथ मिल कर भारतीय टीम के लिए अच्छी तथा तेज साझेदारी कर सकें।