विश्वभर मे कई परिवार ऐसे भी होते है जो स्पोर्ट्स को लेकर समर्पित होते है ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचल स्टार्क का परिवार भी कुछ इसी प्रकार का है। वो खुद क्रिकेट खेलते है वही उनकी पत्नी भी महिला टीम की अहम खिलाड़ी है। इसी के साथ उनका छोटा भाई भी हाई जम्प मे भाग लेता है।
मिचल स्टार्क का छोटा भाई ब्रेंडन स्टार्क ऑस्ट्रलिया के तरफ से हाई जम्प मे सिल्वर मेडल जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स मे ब्रेंडन से शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को एक और मैडल जीतवा दिया। वो।सिल्वर मेडल जीतने मे सफल रहे वही कीवी खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल जीता और दोनों ने ही 2.25 मीटर क्रॉस किया था मगर 2.28 कूदने मे असफल रहे थे।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने काउंट बैक पर ये गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है। वही भारत के तेजस्विन शंकर ने इसी इवेंट मे भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला हाई जम्प का मेडल दिलवाया। वो 2.22 मीटर कूदने में सफल रहे थे। ये भारत के लिए भी एक गर्व का क्षण था।
मिचल स्टार्क अपने भाई पर भी काफी गर्व महसूस करर रहे होंगे और पूरे देश को इस परिवार पर गर्व होगा क्यूंकि खुद मिचल स्टार्क क्रिकेट मे विश्वविजेता है जिन्होंने 2015 मे सबसे ज्यादा विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप दिलवाया था। वही उनकी पत्नी ने भी ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलते हुए वर्ल्ड कप जीते है और अब उनके युवा छोटे भाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स मे देश को सिल्वर मेडल दिलवाया है।