दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि बल्लेबाज़ी करने के लिए कौन सा मैदान उन्हें सबसे प्यारा है। कई फैन्स उनके जवाब को सुन कर यकीन नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने यह बताया है कि दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में स्तिथ एडिलेड ओवल का क्रिकेट मैदान उनका फेवरेट है।
इससे पहले कई क्रिकेट फैंस यह सोचते थे कि चूंकि फाफ डू प्लेसिस पहले आईपीएल में चेन्नई के लिए खेल करते थे और अब बेंगलुरु की टीम के कप्तान हैं तो शायद चेपॉक या चिन्नास्वामी मैदान उनका पसंदीदा होगा लेकिन ऐसा नही है।
यहाँ तक कि दक्षिण अफ्रीका का भी कोई क्रिकेट ग्राउंड उनके लिए एडिलेड के बराबर नहीं है। इस मैदान पर उन्होंने कई बार कमाल का प्रदर्शन अपने बल्ले से किया है। कई क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2012 के एक टेस्ट मैच में फाफ डू प्लेसिस की 78 और 110 रनों की पारी याद ही होगी।
उनके इस तरह के प्रदर्शन के बाद ही दक्षिण अफ्रीका उस टेस्ट मैच को बचा पाने में कामयाब रही थी। यह टेस्ट मैच भी एडिलेड ओवल के मैदान में ही खेला गया था। इस तरह के प्रदर्शनों की ही वजह से शायद यह मैदान फाफ डू प्लेसिस का पसंदीदा मैदान है बल्लेबाज़ी करने के लिए।
फाफ डू प्लेसिस के इस कबूलनामे के बाद कई क्रिकेट फैंस का दिल थोड़ा सा जरूर दुखा होगा। विशेष कर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस का। लेकिन एक प्रकार से यह अच्छा भी है क्योंकि अब यह बात खुद फाफ ने ही साफ-साफ कह दी है कि कौन सा मैदान उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।
