इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी नसीर हुसैन जो कि वर्तमान में एक कमेंटेटर को भी भूमिका निभाते हुए देखे जाते हैं। उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम के बारे में एक ऐसा बयान दिया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा कर रख दी है और कई फैन्स इस बयान के लिए नसीर हुसैन की चुटकी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं।
नसीर हुसैन ने बाबर आजम और विराट कोहली के कवर ड्राइव के बारे में बात करते हुए यह कहा है कि “मैं तमाम भारतीय फैन्स से माफ़ी मांगता हूँ पर बाबर आजम की कवर ड्राईव विराट कोहली से ज्यादा बेहतर है। मैं सभी क्रिकेट खेलने वाले बच्चों से यह कहूंगा कि वह बाबर आजम के कवर ड्राईव को देखें एवं उससे सीखें”।
नसीर हुसैन के इस बयान के बाद वही हुआ जिस बात के होने का डर था। सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेट फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और देखते ही देखते भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस आमने-सामने आ गए तथा उनके बीच इस बात पर बहस शुरू हो गयी कि विराट कोहली और बाबर आज़म में से कौन ज्यादा महान है।
वैसे जल्द ही एशिया कप और उसके बाद टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है और इन दोनों टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सामने होंगे। तब बाबर आजम और विराट कोहली दोनों के पास एक बार फिर से मौका होगा यह दिखाने का कि कौन ज्यादा काबिल है। आशा है कि तब तक विराट कोहली अपने वास्तविक लय में वापस आ जाएंगे।
