भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रचने से अब सिर्फ एक कदम दूर है। भारतीय टीम और स्वर्ण पदक के बीच अब सिर्फ एक मैच का फासला है।
जी हां, भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेजाबन इंग्लैंड को एक रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में हरा फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंतिम ओवर के रोमांच से भरे मुकाबले में इंग्लैंड को चार रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब कल रविवार को भारत फाइनल मुकाबला खेलेगी।
भारत अब आगे होने वाले न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में जीतने वाली टीम से फाइनल में भिड़ेगी और यहां जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहेगी। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
साथ ही जैमी रोडिगस की महत्वपूर्ण 41 रनों की पारी ने भी भारत को इस मैच में मजबूत स्थिति में ले आया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए आतिशी शॉट्स लगा रही थे। लेकिन भारतीय टीम ने टीम वर्क दिखाते हुए विकेट नही मिलने पर तीन खिलाड़ियों को रन आउट कर मैच में बने रहे।
अंतिम ओवर में मैच एक रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था जहा इंग्लैंड को सिर्फ 14 रनों की जरूरत थी। लेकिन स्नेहा राणा ने सूझ बूझ भरी गेंदबाजी की और इंग्लैड को यह लक्ष्य हासिल नही करने दिया। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से सोशल मीडिया पर फैंस भी गौरवान्वित हो गए और भारतीय महिला टीम की तारीफों के पूल बांधे।
ऐतिहासिक जीत 😍 भारत ने इंग्लैंड को 4 रन से हराया❤️ अब स्वर्ण की तैयारी 😍😍💙 @bccci @BCCIWomen @mandhana_smriti @ImHarmanpreet #INDvENG #CommonwealthGames22 pic.twitter.com/7vUPsZAesm
— Rohit Chedwal (@rohit_chedwal) August 6, 2022
#CommonwealthGames2022
— राणसिंह राजपुरोहित 🙏मेरा पीएम,मेरा अभिमान 🙏 (@ransinghBJP) August 6, 2022
भारत महिला टीम ने इंग्लैंड टीम को सेमिफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया🔥🔥
गोल्ड या सिल्वर पक्का 🏅🏅🔥@BCCIWomen#इंडिया#TeamIndia #CWG2022 🎉🥳 pic.twitter.com/rNSGjNAkLr
A 'Jem' of a win that'll remain in our 'Smriti' for a long time. Beating England in August extra special 😊 🇮🇳 #ENGvIND #CWG2022 pic.twitter.com/dnsfKsmbLP
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 6, 2022