भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रदर्शन करते हुए बर्मिंगम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने आज एक अंतिम ओवर के रोमांच भरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 4 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत में स्नेह राणा के लाजवाब गेंदबाजी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने भी एक यादगार पारी खेली। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के द्वारा भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला और अंतिम ओवरों में मैच बड़े ही रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था।
स्नेह राणा ने एक दबाव की स्थिति में जब भारत को पेनल्टी के कारण अंतिम ओवर में बाउंड्री के पास सिर्फ 3 खिलाड़ी रखने की अनुमति थी और क्रीज पर सेट बैटर के सामने 14 रन डिफेंड करने थे में सूझ बूझ भरी गेंदबाजी की। इस दबाव भरी स्थिति में उन्होंने सिर्फ टारगेट को डिफेंड ही नही किया साथ ही विकेट भी झटके।
स्नेह राणा को कुछ समय पहले तक टीम की प्लेयिंग 11 में अवसर नही मिल रहे थे साथ ही जून में हुए श्रीलंका के दौरे पर भी वह टीम का हिस्सा नहीं थी लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर न सिर्फ टीम में वापसी की बल्कि भारत को इस इस ऐतिहासिक पल के और करीब ले आई। उन्होंने 18वे ओवर में भी सिर्फ 3 रन ही दिए थे।
उनके इस शानदार वापसी के बाद बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस भी काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर उनकी इस मैच विनी स्पेल के लिए तारीफ की। उन्होंने आज के अपने इस स्पेल में डाले 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 2 विकेट झटके।
QUEEN SNEH RANA!!
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) August 6, 2022
Best Indian player in last one year. Performed in every match. In under pressure of semifinal defended 14 runs in last over against England at their home. Supreme cricketer.#INDvENG pic.twitter.com/pvQAtaA7E5
Brilliant from Sneh Rana at the end 🇮🇳
— Mehul 🇮🇳 (@mahzz04) August 6, 2022
THIS GIRL IS FOREVER SPECIAL 💫❤️❤️#SnehRana#CWG22 pic.twitter.com/NfyeNmogKk
— Punia Bansi (@BansiPunia) August 6, 2022