चेन्नई सुपर किंग्स के एक लोकप्रिय समर्थक विग्नेश ने काफी समय तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर पा कर पूरा क्रिकेट जगत सदमे में हैं। फैन्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि विग्नेश अब उनके बीच नहीं रहे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विग्नेश पिछले कई महीनों से बीमार थे और आख़िरकार उन्होंने परलोक धाम जाने का फैसला कर लिया। उनके यूँ अचानक जाने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी बड़ा बयान दिया है।
सुरेश रैना ने कहा कि यह एक शॉकिंग खबर है और मुझे विग्नेश के बारे में इस खबर को जान कर काफी दुःख हुआ है। वह एक अच्छे इंसान थे और एक शानदार फैन भी थे। इसके अलावा उन्होंने विग्नेश के परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया है।
आपको बता दें कि विग्नेश ने कई मौकों पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का भी हौसला स्टेडियम में जा कर बढ़ाने का काम किया है। इसके अलावा वह चेन्नई सुपर किंग्स के भी जबरदस्त फैन थे। विशेष कर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना उनके पसंदीदा खिलाड़ी थे।
ऐसे फैन बहुत कम होते हैं जो इस जुनून के साथ अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं। विग्नेश के जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स को थोड़ा झटका लगा है पर सभी को यह पता है कि लिखे हुए को टाला नहीं जा सकता है।
This is such a shocking news. So disheartened to hear about Vigensh’s demise. He was a wonderful human being & forever a super fan. May you rest in peace Vignesh. My deepest condolences to the family.
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 6, 2022
