आने वाले कुछ महीने तमाम क्रिकेट फैंस के लिए काफी कमाल के होने वाले हैं। इसकी वजह है भविष्य में होने जा रहे दो बड़े टूर्नामेंट जिनमें से एक है एशिया कप और दूसरा टी20 विश्व कप। जहाँ एशिया कप इसी महीने शुरू होने जा रहा है तो वहीं टी20 विश्व कप अक्टूबर में शुरू किया जाने वाला है।
टी20 विश्व कप के लिए दुनिया भर की टीमें अभी से ही माथापच्ची में जुट गयी हैं कि किस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह देनी चाहिए और किस खिलाड़ी को जगह नहीं देनी चाहिए।
इसी विषय पर बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बारे में यह कहा है कि वह एक कमेंटेटर के तौर पर तो कमाल के हैं लेकिन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय खेमे में मैं उन्हें नहीं चुन सकता।
अजय जडेजा ने इसके अलावा दिनेश कार्तिक को यह सलाह दी है कि वह टी20 विश्व कप में उनके साथ बैठ कर कमेंट्री करें। इसके अलावा अजय जडेजा ने यह भी कहा है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में हैं तब आपको शायद दिनेश कार्तिक की जरुरत पड़ सकती है।
लेकिन अगर ऐसा नहीं है और भारतीय टीम अलग अप्रोच दिखाती है तब शायद दिनेश कार्तिक की टीम में कोई जरुरत ही नहीं है। इन सब बातों के अलावा अजय जडेजा ने कुछ अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी जिक्र किया जो उनके हिसाब से टीम में होने चाहिए ताकि भारत के लिए विश्व कप की राह आसान हो जाए।
