क्रिकेट की जब बात आती है तो विश्व कप से बड़ा टूर्नामेंट पूरे विश्व में और कोई भी नहीं है। उसमें भी अगर विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल जाए तो क्रिकेट फैंस की चांदी हो जाती है।
वैसे यह बात तो सभी जानते हैं कि जब भी विश्व कप में ये दोनों टीमें एक दूसरे से टकराई हैं तो हर बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पटखनी ही दी है सिवाय एक मौके के।
विश्व कप में इन दोनों टीमों के आमने सामने कर रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो अब तक कुल 13 मुकाबले हुए हैं जिसमें से पाकिस्तान की टीम केवल 1 ही मुकाबला भारत से जीत पायी है। बाक़ी 12 दफ़ा भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल ही चटाई है।
इसी विषय पर बात करते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी सोहेब मक़सूद ने एक हैरान कर देने वाला लेकिन ईमानदारी से भरा हुआ खुलासा किया है। सोहेब मक़सूद ने बताया है कि पाकिस्तान की टीम जरुरत से ज्यादा उत्साहित हो जाने की वजह से भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करती है।
कई लोगों का अक्सर कहना रहा है कि पाकिस्तान की टीम दवाब में आ जाती है जब वह भारत के साथ विश्व कप में टकराती है लेकिन सोहेब मक़सूद का कहना है कि यहाँ दवाब वाली कोई बात नहीं है।
दिक्कत है तो बस ये कि पाकिस्तान की टीम अति-उत्साहित हो कर अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाती है। जल्द ही यह दोनों टीमें एशिया कप और टी20 विश्व कप में टकराने वाली हैं। देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।
