इंटरनेशनल लीग टी20 जो कि दुबई में आयोजित करवाई जाएगी और क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग जो कि दक्षिण अफ्रीका में होने जा रही है, इन दोनों ही लीगों में मुम्बई इंडिन्स के मालिकों की भी दो फ्रेंचाइजी भाग लेती हुई नजर आने वाली हैं।
बताया जा रहा है कि दुबई में होने वाली टी20 लीग में भाग लेने जा रही टीम का नाम एम.आई एमिरेट्स रखा गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के टी20 लीग में इनकी टीम एम.आई केपटाउन के नाम से भाग लेती हुई दिखेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ एम.आई का मतलब मुम्बई इंडियन्स तो है ही पर इसके साथ साथ इसे माई एमिरेट्स और माई केपटाउन के हिसाब से भी देखा जा सकता है। ये नाम लोकल फैन्स को ध्यान में रखते हुए भी रखे गए हैं।
आपको यह भी बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में होने जा रही टी20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों ने भी अपनी टीम के जरिये हाथ आजमाने की सोची है। आईपीएल की ही तरह यहाँ भी मुम्बई और चेन्नई के फैंस का आमना सामना निरंतर रूप से होता रहेगा।
जोहान्सबर्ग की टीम जो कि चेन्नई सुपर किंग्स की ही है उसके हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग हो सकते हैं इस बात की भी आजकल खूब चर्चा है। आने वाले समय में इससे जुड़ी सारी बातें साफ़ हो जाएंगी।
एक बात तो निश्चित है कि जिस प्रकार की तैयारी अभी से इन लीगों को लेकर देखी जा रही है, ये दोनों लीग काफी कम समय में ही दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल कर लेने में कामयाब रहेंगे।