पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने भारतीय टीम के ऊपर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है जहाँ उन्होंने मोहम्मद शमी का जिक्र किया है और कई क्रिकेट फैंस किरण मोरे की इस बात से सहमत भी हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर के महीने में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाने वाला है और इसके लिए बाकि टीमों की तरह भारतीय टीम भी पूरी तरह से तैयारी में जुट चुकी है।
किरण मोरे का कहना है कि अभी भारतीय टीम में जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनमें से कई सिर्फ विश्व कप के लिए तैयार किये जा रहे बैकअप खिलाडी हैं। उन्होंने भारत के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को आने वाले विश्व कप के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया है जो टीम के काफी काम आ सकता है।
किरण मोरे ने यह भी कहा कि बिना मोहम्मद शमी के यह भारतीय टीम विश्व कप खेलने नहीं जाने वाली। मोहम्मद शमी को विश्व कप के खेमे में शामिल करना ही होगा।
राहुल द्रविड़ पर भरोसा जताते हुए किरण मोरे ने कहा कि वह ऐसा करने के बारे में अवश्य सोचेंगे। उन्हें बैकअप खिलाड़ी रखना पसंद है और मोहम्मद शमी को टीम में रख कर वह आवेश खान जैसे गेंदबाजों को बैकअप में रख सकते हैं ताकि अगर कोई गेंदबाज चोटिल हो जाता है तो वह उस वक्त काम आ सकें।
किरण मोरे ने इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी को काफी उपयोगी बताते हुए जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह से फिट हो जाने की कामना भी की है। देखना होगा कि राहुल द्रविड़ इस बारे में अन्य सेलेक्टर्स के साथ मिलकर किस निर्णय पर पहुँचते हैं।