पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भारत के मिस्टर 360° बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के विषय में बात करते हुए एक महत्वपूर्ण बात बताई है जो कि इस महीने के अंत में भारतीय टीम के काफी काम आने वाली है।
जैसा कि सभी को पहले से ही मालूम है कि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में एक दूसरे के सामने होंगे। इस मुकाबले का इंतजार विश्व के सभी क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से है। पिछले कुछ मौकों पर भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
इसका मुख्य कारण रहे हैं पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जो कई मौकों पर भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का विकेट चटका चुके हैं। लेकिन इस बार शायद भारतीय टीम के पास इस गेंदबाज का जवाब है।
दानिश कनेरिया ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव का पसंदीदा फ्लिक शॉट शाहीन अफरीदी के खिलाफ काफी कारगर साबित होगा। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस शॉट को बहुत ही निपुणता के साथ खेलते हैं और वह कई बेहतरीन गेंदबाजों को इस शॉट का स्वाद चखा चुके हैं।
भारतीय फैन्स और भारतीय टीम दोनों ही ये चाहेंगे कि दानिश कनेरिया की यह बात सच साबित हो जाए। क्योंकि इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा कर एशिया कप में अपना शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम भी इस मुकाबले का शिद्दत से इन्तजार कर रही है।
