भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा वर्तमान में ससेक्स के लिए खेल रहे है। वहा उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप में ससेक्स और वार्कविशर के बीच मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर आतिशी पार खेली और शानदार शतक जड़ा।
वार्कविशर के द्वारा दिए गए 311 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की। एक और पर बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेल रहे थे लेकिन इस चक्कर में बड़े शॉट्स खेल बल्लेबाज अपना विकेट भी गंवा रहे थे लेकिन इस दबाव भरी स्थिति में पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को संभाला।
चेतेश्वर पुजारा ने 73 गेंदों पर शतक जड़ अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन इसके बाद वह 107 के स्कोर पर आउट हो गए और उनकी टीम यह मुकाबला सिर्फ 4 रनों से हार गई। अपनी इस पारी के 45वे ओवर में पुजारा ने एक ही ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए 22 रन बना डाले।
ऐसे में आने वाले मुकाबलों में भी चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा। वही वार्कविशर टीम के लिए भी एक और भारतीय खिलाड़ी ने शनदार प्रदर्शन किया। वह खिलाड़ी है कुणाल पांड्या। क्रुणाल पांड्या भले हीं बल्ले से एक भी रन नही बना पाए लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
4, 2, 4, 2, 6, 4
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 12, 2022
Cheteshwar Pujara 😮🔥
.
.#Cricket #indiancricket #RoyalLondonCup #TestCricket #pujarapic.twitter.com/aIGUJwUfu9
