विश्व की सबसे बड़ी और सबसे सफलतम क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलना आज के हर युवा खिलाड़ी का एक सपना होता है। हर वर्ष बहुत से विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में आकर बेहतरीन प्रदर्शन करते है और विश्व क्रिकेट के सामने अपनी पहचान बताते है। वही इसी बीच आईपीएल के साल 2011 सीजन से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है।
यह खुलासा न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी रॉस टेलर ने आईपीएल 2011 में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा है। रॉस टेलर 2011 में आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम रही राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। रॉस टेलर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में आरसीबी के साथ की थी और उसके बाद 2011 में राजस्थान रॉयल्स में शमिल हुए थे।
राजस्थान रॉयल्स के साथ वह कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और अगले ही साल टीम से उन्हें निकाल दिया गया था। हाल ही में रॉस टेलर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए एक सीजन के दौरान हुई एक हैरान कर देने वाली घटना के बारे में बताया है। उन्होंने बताया की एक मैच में जब वह 0 पर आउट हो गए थे तो उस समय राजस्थान रॉयल्स के एक मालिक ने उन्हें तीन चार थप्पड़ जड़ दिए थे।
रॉस टेलर ने ऑटोबायोग्राफी में लिखा की ” मैं राजस्थान रॉयल्स के एक मुकाबले में शून्य पर आउट हो गया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम के एक मालिक मेरे पास आए और मेरे चेहरे पर तीन–चार चांटे लगा दिए। यह ज्यादा जोर के नही थे और वह हंस भी रहे थे लेकिन उनके हाव भाव से ऐसा नहीं लग रहा था की वह कुछ नाटक कर रहे है।”
इसके बाद टेलर ने बताया की “यह करते हुए उन्होंने मुझे कहा की हमने आपको करोड़ों रुपए इस तरह 0 पर आउट होने के लिए नहीं दिए है। मैने उस समय इस घटना का कोई विवाद नहीं बनाया लेकिन एक खेल में इस तरह का व्यवहार होना उचित नहीं है।” रॉस टेलर जिस मुकाबले की बात कर रहे है वह मोहाली में पंजाब के खिलाफ खेला गया था।
