इस महीने के 28 तारीख को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मैच खेला जाएगा जहाँ दो कट्टर राइवल भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। इस मैच का सभी को बहुत इंतज़ार रहता है क्यूंकि दोनो टीमे किसी टूर्नामेंट में ही टकराती है।
दोनो ही तगड़ी टीमे है और ये एक कमाल का मैच होने वाला है। इसी कारण दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई है और भारत ने अभी के समय मे कई सारे श्रृंखला खेली है और एक सही टीम चुना है। भारत ने स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है और पेपर पर टीम कमाल की लग रही है। वही पाकिस्तान ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ आकिब जावेद ने दोनों ही टीमो की तुलना की है। उन्होंने कहा कि भारत की टीम थोड़ी ज्यादा मजबूत है और पाकिस्तान की टीम से बेहतर लग रही है। उन्होंने बोला कि दोनों टीमो में बल्लेबाजी का अंतर है जहाँ भारत के पास तगड़ा मध्य क्रम है जो भारत को थोड़ा एडवांटेज देता है।
उन्होंने बिशेष करके हार्दिक पंड्या का नाम लिया और कहा कि वो दोनों टीमो में एक काफी बड़े अंतर है जहाँ हार्दिक के जैसा पाकिस्तान के पास कोई ऑलराउंडर नही है। उन्होंने कहा कि वो मध्य क्रम में आकर टीम को संभाल सकते है वही अंत मे आकर फिनिश भी कर सकते है वही उनकी गेंदबाज़ी टीम को एक काफी अच्छा बैलेन्स प्रदान करती है और वो अभी बहुत कमाल के फॉर्म में भी है।
एशिया कप के बाद नवंबर में टी20 विश्वकप होने जा रहा और इसी कारण इस बार एशिया कप टी20 फॉरमेट में खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से अनुभव उठा कर उसे विश्वकप में लगाकर अपना दूसरा टाइटल जीतना चाहेंगे। पिछले वर्ल्डकप में जहाँ पाकिस्तान सेमीफाइनल तक गई थी वही भारत तो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी और दोनों ही प्रदर्शन सुधार कर इस बार कप अपने नाम करना चाहेगी।