वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टीमो में से एक है और शुरुआती दिनों मे उन्होंने तो सबकी बोलती बंद कर रखी थी जब शुरुआत के दोनो वर्ल्ड कप उन्होंने एक-तरफा जीता था और कोई भी टीम उनके खिलाफ खेलने से खौफ खाती थी।
हालांकि की समय के साथ साथ उनका प्रदर्शन खराब होता चला गया और अब उनकी स्थिति कुछ अच्छी नही है और अब तो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी काफी गरीब हो गया है। उन दोनों वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज एक भी वर्ल्ड कप नही जीत पाया है और इस दौरान बस 2 बार टी20 विश्व कप ही जीता है।
फिर भी धीरे धीरे उनकी कंडीशन सुधर रही है और काफी अच्छे खिलाड़ी उभर के आ रहे है। वो अभी लीग क्रिकेट खेलने पर ज्यादा ध्यान देते है पर अब उन सब का इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी ध्यान जा रहा है। उन्ही खिलाड़ियों मे से एक है रोवमन पॉवेल जो अभी वेस्टइंडीज के तरफ से खेल रहे है।
उन्होंने 47 टी20 मुकाबलो मे 133 की स्ट्राइक रेट से कुल 760 रन बनाए थे वही ओडीआई क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 45 मैच मे 93 की स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए है। उन्होंने एक समय पर वेस्टइंडीज की कप्तानी भी की है उनके नाम कई अनेको रिकॉर्ड हैं। अभी वो वेस्टइंडीज के मिडिल आर्डर के प्रमुख बल्लेबाज़ है।
अभी उनकी नेट वर्थ 2 मिलियन अमेरिकन डॉलर है पर उनकी स्थिति शुरू से ही ऐसी नही थी और एक समय गरीब हुआ करते थे और उन्होंने मम्मी से वादा किया था कि वो उन्हें गरीबी से निकालने में मदद करेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया है और उन्होंने अभी हाल ही मे मर्सिडिज बेंज खरीदा है जिसकी कीमत 1.53 करोड़ है। उनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है।