कुछ दिनों पहले जब एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा नहीं की थी तब कई क्रिकेट पंडित अलग-अलग प्रकार की सलाह सेलेक्टर्स को दे रहे थे।
इन सलाहों में से एक सलाह यह भी थी कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पन्त में से किसी एक को ही एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए। इससे भारतीय टीम और भी ज्यादा संतुलित हो जाएगी।
हाल ही में जब ऋषभ पन्त से इस विषय पर सवाल किया तो उन्होंने इसका एक बेहतरीन जवाब दिया है। ऋषभ पन्त ने कहा कि हम सब बस अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं और अपनी टीम के काम आना चाहते हैं।
रही बात टीम में चुने जाने की तो इसका फैसला कप्तान और कोच समय और स्तिथि को देखते हुए करते हैं और वही निर्णय लेते हैं कि टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद क्या रहेगा।
ऋषभ पन्त ने यह भी कहा कि “हम इन चीजों के बारे में नहीं सोचते, हमारा काम बस जरुरत पड़ने पर टीम के लिए प्रदर्शन करना है”। देखना होगा कि आने वाले इस एशिया कप में इन दोनों में से कौन टीम इंडिया के कितना काम आ पाता है।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है जबकि ठीक उसके अगले दिन यानि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान काफी लंबे समय के बाद मैदान में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे।
इस मुकाबले का इंतजार फैन्स काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी काफी पसीना इस मुकाबले के लिए अभी से बहा रहे हैं ताकि मुकाबले के दिन उनके प्रदर्शन में कोई कमी ना आने पाए।
