18 अगस्त से भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर उनके साथ एकदिवसीय श्रृंखला खेलने जा रही है। इस श्रृंखला में कुल 3 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे जो कि क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त को हैं। आपको बता दें कि इस दौरे को लेकर भारतीय टीम को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के हेड कोच डेव हॉटन ने इस श्रृंखला को लेकर यह कहा है कि भारतीय टीम के सामने हम काफी चुनौती पेश करने जा रहे हैं और हमें हराना भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
वैसे आपको बता दें कि जिम्बाब्वे हेड कोच के द्वारा कहीं गई यह बातें झूठी नही हैं। पिछले कुछ हफ़्तों में जिम्बाब्वे की टीम ने अद्भुत खेल का परिचय दिया है और उनका पिछला शिकार रही है बांग्लादेश की टीम जिसे अब तक जिम्बाब्वे से मजबूत टीम माना जाता था।
अब जाकर जिम्बाब्वे के हेड कोच डेव हॉटन ने क्रिकेट के खेल को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से टी20 लीग का आयोजन बड़ी मात्रा में किया जा रहा है उसे देख कर ऐसा लगता है कि क्रिकेट का खेल भी फुटबॉल की तरह ही बन जाएगा।
जहां पूरे साल में बस 3 महीने ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए समर्पित होंगे और बाकि के 9 महीने बस आईपीएल और इसके जैसे विश्व के अन्य टी20 लीग ही खेले जाएंगे।
यह तो जग जाहिर है कि आजकल टी20 लीग का चलन काफी बढ़ चुका है और लोग इसे देखना भी खूब पसंद करते हैं। पर डेव हॉटन द्वारा कही गई यह बातें कितनी सच हो पाती हैं यह समय ही बताएगा।
