भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना वर्तमान में इंग्लैंड में अपना जादू बिखेर रही है। वह विमेंस हंड्रेड लीग में साउथर्न ब्रेव की टीम का हिस्सा है। उनकी टीम ने हाल ही में हुए मुकाबले में ओवल की टीम के खिलाफ 25 गेंदों पर 46 रनों की आतिशी पारी खेली जिसकी सहायता से उनकी टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज कर ली है।
इस मैच के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान जर्नलिस्ट द्वारा पूछे गए विमेंस आईपीएल से जुड़े एक सवाल का एक सुंदर तरीके से शानदार जवाब दिया। विश्व की सबसे सफल और मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल का अब भारत में ही और विस्तार हो रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूर्व में बताया की अगले वर्ष 2023 में विमेंस आईपीएल का आयोजन होगा।
जर्नलिस्ट ने स्मृति मंधाना से सवाल पूछ की “अगले साल होने वाले महिला आईपीएल के साथ, क्या हम भारत में भी उसी तरह के उत्साह की उम्मीद कर सकते हैं जैसा पुरुष आईपीएल में रहता है?” इस सवाल के पूछते ही स्मृति मंधाना ने ऐसी सुंदर प्रतिक्रिया दी जिसे देख कर सभी उनके रिएक्शन के दीवाने हो जाए।
इसके बाद उन्होंने कहा की “मेरे अनुसार जब भी हम खेलते हैं तो भारत में काफी उत्साह होता है, चाहे फॉर्मेट कुछ भी हो। भारतीय क्रिकेट के फैंस इस खेल से बहुत प्यार करते हैं और फैंस एक दिवसीय या टी 20 की परवाह किए बिना हमको सपोर्ट करने के लिए आते हैं। इसलिए मेरे अनुसार महिला आईपीएल शानदार होगा।”
#SmritiMandhana on women’s IPL#SouthernBrave #TheHundred #TheHundred2022
— OneCricket (@OneCricketApp) August 14, 2022
Watch extended version on OneCricket youtube: https://t.co/FvoOnQ3114 pic.twitter.com/y6uL6LYhoW