गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 मे अपने ही पहले सीजन में आईपीएल की विजेता बन गयी थी कर शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता था। पूरे टूर्नामेंट मे टीम ने एक नंबर कक प्रदर्शन किया था और लीग स्टेज मे भी टॉप पर फिनिश किया था।
इसके बाद प्लेऑफ मे भी टीम ने लगातार 2 मुकाबले जीत कर ट्रॉफी आने नाम करली। पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और और सभी खिलाड़ियों ने अपना तगड़ा रूप दिखाया और कमाल का प्रदर्शन था। नीलामी के बाद गुजरात की टीम काफी कमजोर।नज़र आ रही थी।
हालांकि सबके प्रेडिक्शन के विरुद्ध जाकर हार्दिक पांड्या ने कमाल के नेतृत्व नमे टीम को लीड करते हुए विजय बना दिया और उनकी कप्तानी की भी खूब तारीफ हुई। उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों का सही तरीके से इस्तेमाल किया और इसी कारण ये एक टीम परफॉरमेंस था। हालांकि उन्होंने एक।खिलाड़ी का सही तरीके से इस्तेमाल नही कर पाए थे।
वो खिलाड़ी थे अभिनव मनोहर जिन्होंने अपने हुनर की झलक तो दिखाई थी मगर उन्हें पूरे मौके नही मिले थे और उन्होंने बेंच पर ही अपना आधे से ज्यादा सीजन गुज़ारा था। जितने भी मौके मिले थे उन्होंने उसमे अच्छा प्रदर्शन किया था मगर अब चल रहे महाराजा टी20 लीग मे वो कमाल के टच मे दिख रहे है।
उन्होंने अभी मंगलोर यूनाइटेड के तरफ से खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया है। उन्होंने गुलबर्गा के खिलाफ 193 रानो का लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली और मात्र 25 गेंदों मे 55 रन बना कर कप्तान मनीष पांडे की मदद से इतने विशाल लक्ष्य को 7 विकेट खो कर 19.4 ओवर मे ही जीत हासिल कर ली।
