ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महानतम क्रिकेट कप्तानों में से एक रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तुलना साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रहे मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स से की। हाल ही में आईसीसी के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की सूर्यकुमार यादव की कौनसी ऐसी खूबी है जो उन्हे एबी डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी बना देती है।
सूर्यकुमार यादव इस वर्ष अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे है वह भी खासकर टी 20 फॉर्मेट में। आगे आने वाले एशिया कप और टी 20 विश्वकप में वह भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। वह इस वर्ष दो अर्धशतक और 1 शतक टी 20 में लगा चुके है और वर्तमान में वह आईसीसी की टी 20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।
भले ही भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी हो या भारत के लिए पारी की शानदार अंत करना हो सूर्यकुमार यादव सभी कार्य बेहतरीन तरीके से कर सकते है। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए रिकी पॉन्टिंग ने बताया की सूर्यकुमार यादव एबी डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री अर्थात मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की क्षमता रखते है ।
रिकी पॉन्टिंग ने कहा की ” सूर्यकुमार यादव मैदान में 360 डिग्री अर्थात हर दिशा में शॉट खेलते है जो उन्हे एबी डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी बनाती है। वह लैंप शॉट, लेट कट, कीपर की सर के ऊपर से रैम्प शॉट आदि बेहतरीन तरीके से खेलते है। इसके अलावा भी वह बाकी शॉट्स को भी चतुराई और टाइमिंग से खेलते है। वह फास्ट और स्पिन दोनो गेंदबाजी को अच्छे से खेल सकते है। मैं उनके खेल को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
