कुछ दिनों पहले यह खबर आयी थी कि युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर को भारतीय टीम में जिम्बाब्वे दौरे के लिए जगह दी है। लेकिन उसके कुछ वक्त बाद ही एक खबर आयी जो कि वाशिंगटन सुन्दर के चोटिल होने की थी।
बताया गया कि इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लन्दन कप में एक मैच के दौरान उन्हें कंधे में अच्छी खासी चोट आई है। इस वजह से यह बात तो तय हो गयी कि अब जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम को एक नए युवा ऑलराउंडर को चुनना पड़ेगा जो वाशिंगटन सुन्दर की कमी को पूरा कर सके।
यह तलाश अब पूरी होती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि शाहबाज़ अहमद को इस दौरे के लिए मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें कि शाहबाज अहमद एक काबिल ऑलराउंडर हैं और टाटा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के ओर से खेलते हैं।
वह कई बार यह साबित कर चुके हैं कि जरुरत पड़ने पर वह बड़े बड़े शॉट भी लगा सकते हैं और विकेट भी चटका सकते हैं। इनके पास एक सुनहरा मौका है जिसमें यादगार प्रदर्शन कर यह खिलाड़ी भविष्य के मैचों में भी भारतीय टीम में अपना नाम सुनिश्चित करने का प्रयास कर सकता है।
आपको यह भी बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी और इस बार केएल राहुल भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। देखना होगा कि जिम्बाब्वे की टीम भारत के सामने कितनी बड़ी चुनौती पेश कर पाती है।
